बाढ़ को लेकर पंजाब सरकार गंभीर नहीं : एनके शर्मा
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की है। एनके शर्मा ने लालडू, खजूर मंडी, टिवाणा तथा सरसीणी आदि गांवों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों को करीब ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
एनके शर्मा ने पिछले दिनों झरमल नदी में बहने से मारे गए जनक सिंह के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें 50 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की। शर्मा ने कहा कि इस बाढ़ को लेकर मौजूदा सरकार तथा सरकार के प्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं। समूची सरकार फोटोग्राफी तक सिमट गई है। लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि डेराबस्सी हलके में कई जगह लोगों के कच्चे घर गिर गए हैं और उसमें राशन दबकर नष्ट हो गया है। एक पशु पालक के पशु घायल हो गए हैं। ऐसे लोगों की मांग के अनुसार उनके पुनर्वास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। शर्मा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता व नेता बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में डेराबस्सी हलके समेत पंजाब के अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके पीड़ितों की मदद की जाएगी।