ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब सरकार ने एजी कार्यालय में एससी समुदाय को आरक्षण देकर इतिहास रचा : कुलजीत रंधावा

जीरकपुर, 17 अप्रैल (हप्र) आम आदमी पार्टी सरकार ने एडवोकेट जनरल कार्यालय में एससी समुदाय के लिए आरक्षण प्रदान कर इतिहास रचा है। यह दावा बृहस्पतिवार को डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने करते हुए कहा कि आम आदमी...
Advertisement

जीरकपुर, 17 अप्रैल (हप्र)

आम आदमी पार्टी सरकार ने एडवोकेट जनरल कार्यालय में एससी समुदाय के लिए आरक्षण प्रदान कर इतिहास रचा है। यह दावा बृहस्पतिवार को डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा ही सभी वर्गों के लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है।

Advertisement

विधायक रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीरें लगाकर हमने उन महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है जिनसे हमारी आने वाली पीढ़ियां सदैव मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेंगी।

Advertisement