मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab: गेमिंग ऐप के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

Punjab News: एक अन्य मामले में 80 वर्षीय महिला को 2 करोड़ रुपये की डिजिटल धोखाधड़ी से बचाया
गिरफ्त में आए पकड़े गए आरोपी। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @sasnagarpolice
Advertisement

Cyber ​​Fraud: मोहाली साइबर क्राइम पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ​​पहले मामले में गेमिंग ऐप के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्ताोर किया गया, जबकि दूसरे मामले में एक 80 वर्षीय महिला को 2 करोड़ रुपये की डिजिटल धोखाधड़ी से बचाया है। मामले की जानकारी देते एसएसपी मोहाली हरमन हंस ने बताया की यह ऑपरेशन एसपी रूपिंदरदीप कौर सौरी की देखरेख में किए गए हैे।

गेमिंग ऐप के ज़रिए धोखाधड़ी करने वाला गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्षय कुमार निवासी डीसी कॉलोनी सिरसा हरियाणा, सितेश निवासी निहार रेजीडेंसी गुजरात व चेतन निवासी गांव सगुरिया गुजरात के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर में बीएनएस की धारा 318(4) व 66 आईटी एक्ट, के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस थाना साइबर क्राइम फेज-7 जिला मोहाली को गोपनीय सूचना मिली थी कि सनी एन्क्लेव खरड़ स्थित एक घर में कुछ लोग गेमिंग ऐप के नाम पर भोले-भाले लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। इसके बाद तुरंत छापेमारी की गई और मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से 20 मोबाइल फ़ोन, 3 लैपटॉप 41 बैंक एटीएम कार्ड (6 सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, 2 पंजाब सिंध बैंक, 2 बैंक ऑफ महाराष्ट्र, 2 बैंक ऑफ इंडिया, 7एसबीआई, इंडियन बैंक, 2 यस बैंक, 4 उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, 4 एचडीएफसी बैंक, 1 आंध्रा बैंक, 3 पंजाब नेशनल बैंक, 1 यस प्रोस्पेरिटी स्लीक, 2 यूनियन बैंक , 9 चेक बुक (4इंडियन बैंक, 1 एसबीआई, 3 सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, 1 बैंक ऑफ महाराष्ट्र) बरामद हुई है।

जांच के दौरान पता चला कि इस गिरोह ने गेमिंग ऐप के नाम पर लोगों से लगभग 3 करोड़ की ठगी की है। पुलिस अन्य खातों, लेनदेन और नेटवर्क की जांच कर रही है। वहीं 80 वर्षीय महिला को 2 करोड़ की ठगी से बचाया गया है। 80 वर्षीय महिला को साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल के माध्यम से डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर 3 दिनों तक धमकाया और उनके बैंक खाते से 12 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। सूचना मिलने पर साइबर अपराध पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर महिला को ठगी से बचाया।

मामले में नामजद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। साइबर अपराध पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन प्रलोभन योजना से सावधान रहें और तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दें।

Advertisement
Tags :
cyber fraudgaming appHindi NewsMohali Newsonline gaming apppunjab newsआनलाइन गेमिंग एपगेमिंग ऐपपंजाब समाचारमोहाली समाचारसाइबर फ्राडहिंदी समाचार
Show comments