मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू में चले लात घूसे और डंडे, वीडियो वायरल

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 जून (हप्र) सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में युवकों के बीच चले लात-घूसे और डंडो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। वीडियो...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 जून (हप्र)

सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में युवकों के बीच चले लात-घूसे और डंडो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।

Advertisement

वीडियो में पीयू परिसर में कुछ युवक अकेले युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। किसी ने इस घटना का वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीयू से सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहीं मौजूद हैं। मामले की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि घटना सोमवार रात की है। यह वीडियो पीयू के गेट के पास का है। पास में खाकी वर्दी में सुरक्षा कर्मी खड़े दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement