मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘कालका के दिल’ गांधी चौक की खस्ताहाल सड़क से जनता परेशान

पिंजौर, 4 जुलाई (निस) ‘कालका का दिल’ कहे जाने वाले गांधी चौक की टी-प्वाईंट सड़क बेहद खस्ताहाल में होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता एवं जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने मुख्यमन्त्री, उपायुक्त को...
Advertisement

पिंजौर, 4 जुलाई (निस)

‘कालका का दिल’ कहे जाने वाले गांधी चौक की टी-प्वाईंट सड़क बेहद खस्ताहाल में होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता एवं जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने मुख्यमन्त्री, उपायुक्त को ज्ञापन भेजकर सड़क को जल्दी ठीक करवाने की मांग की है। सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि चौक पर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पहले ठीक होती थी लेकिन नगर निगम और नगर परिषद प्रशासन द्वारा इसकी बार-बार रिपेयर करने के बाद लगभग 4 वर्षों से इसकी हालत बदतर होती जा रही है। विशेषकर टी प्वाईंट एन्ट्री से गांधी लाइब्रेरी तक तो सड़क पर गड्ढे हैं जिसमें बारिश का पानी खड़ा है हालांकि पूरा रेलवे रोड भी कई जगह से धंसा हुआ है। लाइट चौक पर नाले की स्लैब प्रशासन ने लगभग 10 बार बनाई लेकिन बनने के एक माह भी नहीं टिक पायी। नगर परिषद प्रशासन टूटी स्लैब का स्थायी समाधान कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कालकाखस्ताहाल,गांधीपरेशान
Show comments