मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनसेवा ही सबसे बड़ी सेवा : ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 16 जुलाई (हप्र)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 4 के पार्क मे सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हृदय गति रुकने से बचाव के उपाय को लेकर लगाए गए प्रशिक्षण शिविर (सीपीआर) के समापन अवसर पर...
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को पंचकूला के सेक्टर 4 में सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए। हप्र
Advertisement

पंचकूला, 16 जुलाई (हप्र)।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 4 के पार्क मे सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हृदय गति रुकने से बचाव के उपाय को लेकर लगाए गए प्रशिक्षण शिविर (सीपीआर) के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, हरियाणा सरकार में मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे और पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, एमसी सोनिया सूद भी मौजूद थे।

Advertisement

गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय सुदेश भंडारी ने गरीब, जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।

गुप्ता ने बताया कि सीपीआर प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेशभर में सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट ने 50 प्रशिक्षण शिविर लगाए और इन प्रशिक्षण शिविरों में हजारों लोगों को दिल की गति रुकने के बाद बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल, नीलम शर्मा, रमेश, धनेंद्र वशिष्ठ को भी सम्मानित किया।

Advertisement
Tags :
गुप्ताजनसेवाज्ञानचंद
Show comments