सड़क, नदी पर पुल के लिए सांसद से मिले जनप्रतिनिधि
इलाके की कई समस्याओं के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से चंडीगढ़ में मिले। पंचायत समिति चेयरमैन सोनिया काशव के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह पौंटा ने बताया कि वे भुड़ी के सरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सिंह, महेंद्र सिंह, सत्य नारायण पांडे, मनीष कुमार और जगजीत सिंह खोपर के साथ सांसद से मिले और उनके सामने ख़ोपर गांव के पास दाढवाली व बांसवाला गांव के पास नदी पर पुल या फुटओवर ब्रिज, गोबिंदपुर से माधोवाला ठाठर तक सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गोबिंदपुर माधोवाला ठाठर सड़क के संबंध में तुरंत वन विभाग के डीएफओ से बात की और स्टेटस से अवगत करवाने को कहा। इसके साथ ही बांसवाला, दाढवाली व खोपर गांव के लोगों की समस्या पर सांसद ने कहा कि वे दोनों गांवों की समस्या को प्रमुखता से संबंधित विभागों के समक्ष रखकर जल्द इनका समाधान करवाएंगे।
प्रदीप सिंह पौंटा ने बताया कि ग्रामीण पिछले काफी समय से गोबिंदपुर से ठाठर सड़क निर्माण न होने से काफी परेशान हैं। स्कूली बच्चे कई किलोमीटर पैदल स्कूल जाते हैं। बारिश में समस्या काफी बढ़ जाती है। इसी तरह बांसवाला और खोपर के गांवों में भी बारिश के समय
नदियों पर पुल न होने के कारण ग्रामीणों सहित स्कूली छात्रों को नदी आर पार जाना जान का जोखिम लेने के समान है।
लोग अकसर स्कूली छात्रों को पकड़कर नदी पार करवाते देखे गए हैं। इसी तरह खोपर के पास रस्सियों से बाइक और महिलाओं को नदी पार करवाने के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर कई बार वायरल हो चुके हैं मगर प्रशासन की नजर इन समस्याओं पर जाने क्यों नहीं पड़ती।