Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन स्वास्थ्य विभाग ने किए 60 चालान

मोहाली में पानी बचाओ मुहिम तेज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

कुलदीप सिंह/(निस

मोहाली, 6 मई

मोहाली में जन स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मोहाली द्वारा 18 अप्रैल से पीने योग्य पानी की बर्बादी रोकने के लिए विशेष जागरूकता और निगरानी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत अब तक जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 चालान जारी किए जा चुके हैं, जबकि नगर निगम द्वारा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। चालान उन लोगों और संस्थाओं पर लगाए गए हैं, जो पीने योग्य पानी का अनावश्यक उपयोग कर रहे थे। काबिले गौर है कि नगर निगम के तहत आते मोहाली के ज्यादातर रिहायशी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने वाले पानी की सप्लाई की जाती है जबकि मोहाली के सेक्टर 66, 67, 68, 69 और 76 से 80 तक के रिहायशी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नगर निगम मोहाली द्वारा की जाती है।

जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन माइकल ने बताया कि जिनके खिलाफ चालान किए गए हैं, वे अधिकतर लोग गाड़ियां धोने, घर के साथ बने पार्कों में सुबह के समय गैरज़रूरी सिंचाई और अन्य बेवजह के कामों में पीने वाले पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। नियम है कि पीने योग्य पानी केवल घरेलू उपयोग के लिए ही इस्तेमाल हो सकता है, न कि सिंचाई या वाहन धोने के लिए। नियमों की उल्लंघना पर चालान और बार-बार उल्लंघन करने वालों के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोगों को पानी की अहमियत समझनी चाहिए। जलवायु परिवर्तन के चलते जल स्रोत पहले से ही सीमित होते जा रहे हैं। ऐसे में हर बूंद की बचत करना ज़रूरी है। मोहाली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही अखबारों में सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित किए जाएंगे ताकि लोग समय रहते नियमों का पालन करें। इसके बाद नियमों की अवहेलना पर निगम भी चालान जारी करेगा। नगर निगम ने आमजन से कहा किसुबह के समय पार्कों की सिंचाई और गाड़ियों की धुलाई जैसे कार्य न किए जाएं ताकि पीने योग्य पानी की सप्लाई में कोई बाधा न आए।

Advertisement
×