उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मिलीं पीयू की कुलपति रेणु विग
उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, शोध एवं सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान को अपनी नेतृत्वकारी भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों के साथ संवाद को रिकॉर्ड कर छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में साझा किया जाए।
प्रो. रेणु विग ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की गौरवशाली विरासत, शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध वातावरण और हालिया उपलब्धियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय ने नैक से A ग्रेड और श्रेणी-I स्वायत्तता प्राप्त की है तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग्स में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के नवाचार एवं शोध तंत्र- जैसे पीआई-राही, बायोनेस्ट, टेक्नोलॉजी एनेबलिंग सेंटर (टीईसी) और डिजाइन इनोवेशन सेंटर के माध्यम से उद्योग, समाज और शिक्षा जगत के बीच मजबूत सेतु बनाने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। प्रो. विग ने बताया कि विश्वविद्यालय डिजिटल रूपांतरण, उद्योग-संयोजन, स्टार्टअप इन्क्यूबेशन, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और नयी शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से समग्र शैक्षणिक उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।