मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीयू का यूजी एंट्रेंस टेस्ट टला

चंडीगढ़, 9 मई (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय के कार्यालय संस्थान/क्षेत्रीय केंद्र/ग्रामीण केंद्र/घटक कॉलेज 9 से 11 मई तक बंद रखने का ऐलान किया है। हालांकि चंडीगढ़ में पीयू परिसरों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में स्थित संबद्ध कॉलेजों में प्रशासनिक कार्यालय और...
चंडीगढ़, 9 मई (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय के कार्यालय संस्थान/क्षेत्रीय केंद्र/ग्रामीण केंद्र/घटक कॉलेज 9 से 11 मई तक बंद रखने का ऐलान किया है। हालांकि चंडीगढ़ में पीयू परिसरों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में स्थित संबद्ध कॉलेजों में प्रशासनिक कार्यालय और शिक्षण विभाग/संस्थान/केंद्र सामान्य रूप से कार्य करेंगे। पीयू ने वर्तमान आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए शनिवार, 10 मई को प्रातः 11:00 बजे लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला 'पदक वितरण समारोह' अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ पीयू ने 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चंडीगढ़ के सभी कार्यालयों/विभागों/संस्थानों/केंद्रों और संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। पंजाब विश्वविद्यालय ने पीयू-सीईटी (यूजी)-प्रवेश परीक्षा -2025 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 11 मई के लिए निर्धारित थी। नई तारीख बाद में अपडेट की जाएगी।