पीयू स्टूडेंट्स कौंसिल चुनाव आज
पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) चुनाव को लेकर पीयू प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। 75 विभागों के कुल 16124 विद्यार्थी बुधवार को प्रधान पद के आठ दावेदारों सहित चार पदों के लिये 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेेंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान ने बताया कि मतदान के लिये विभिन्न विभागों में कुल 171 बूथ बनाये गये हैं और सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं। डीआर के रिजल्ट विभागों में ही घोषित कर दिये जायेंगे जबकि पदाधिकारियों के मतों की गिनती जिम्नेजियम हाल में कल ही होगी। पीयू के सबसे बड़े विभाग यूआईईटी में 2535 वोट हैं, यूआईएलएस में 1921, लॉ में 1094, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में 598, यूआईएएमएस में 513, यूबीएस में 498, डेंटल साइंसिज में 491, फार्मास्यूटिकल में 470, फिजिक्स में 424, केमिस्ट्री में 404, यूआईएचटीएम में 395, इंग्लिश में 370 और गणित 269 वोटों के साथ बड़े विभागों में शुमार हैं। बड़े विभागों से खड़े उम्मीदवारों को इसका फायदा मिल सकता है। वैसे इस बार सभी पार्टियां आपसी फूट की शिकार हैं। एनएसयूआई चार धड़ों में बंटी है, एबीवीपी, सोपू, पुसू भी दोफाड़ हैं। ऐसे में व्यक्तिगत छवि ही उम्मीदवारों की जीत का मंत्र बन सकती है।
एएसएपी से मनकीरत सिंह मान (यूआईईटी) अध्यक्ष पद के लिये, उपाध्यक्ष के लिए यूएसओ के जतिन कंबोज (यूआईईटी), एएसएपी से ही महासचिव पद के लिए कोमलप्रीत कौर (यूआईएलएस), संयुक्त सचिव के लिए एचपीएसओ और पुसू गठजोड़ के आर्यन वर्मा (लॉ) इस हिसाब से काफी बेहतर पोजीशन में लगते हैं। हालांकि सोई की सीरत कौर भी यूआईईटी से ही हैं जिससे मनकीरत को टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि टीम सुमित के सचिव पद के लिये खड़े अभिषेक डागर की टक्कर सीधे उसी के विभाग यूआईएलएस की एएसएपी की कोमलप्रीत कौर से है।
उप-प्रधान पद के लिये यूआईईटी के जतिन कंबोज को सत्थ के इकलौते उम्मीदवार यूआईएलएस के अश्मीत सिंह से कड़ी चुनौती मिल सकती है। सुमित पैनल के सिद्धार्थ बूरा भी यूआईईटी से ही हैं जो पुसू-हिमसू के साझे उम्मीदवार हैं, उनका मुकाबला लॉ के आर्यन वर्मा के साथ है। कोई भी पैनल ऐसा नहीं है जो पूरी तरह से अकेले टक्कर में हो, बल्कि सभी पैनल में अलग-अलग कैंडीडेट का अपना वोट बैंक और अपने समीकरण हैं। प्रधान पद के लिये मनकीरत भले ही बड़े विभाग से हैं लेकिन गौरव वीर सोहल और सुमित शर्मा से उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है। विशेष ढाका (इनसो) एचएसए के साहिल जांगड़ा और एएसएपी की कोमलप्रीत और सोपू के बागी गुट के अभिषेक डागर से चौकोने मुकाबले में फंसे हैं।
इस बार ये हैं उम्मीदवार
* एनएसयूआई-स्टूडेंट फ्रंट के पैनल में प्रभजोत सिंह गिल (लॉ), संयुक्त सचिव के लिये मोहित मंडेरना (लोक प्रशासन)।
* सोपू की प्रधान पद की उम्मीदवार अरदास कौर (यूआईएफटी), एचएसए के सचिव दावेदार साहिल जांगड़ा (लॉ)।
* एबीवीपी से लॉ के गौरव वीर सोहल प्रधान, एचएसआरए के नवदीप सिंह (मानवाधिकार) उप-प्रधान, इनसो के विशेष ढाका सचिव (एंथ्रोपोलॉजी) और एचएसआरए के सागर खत्री (गांधीयन स्टडीज) संयुक्त सचिव पद के लिये।
* एनएयूआई बागी गुट सुमित शर्मा (ज्योग्राफी) प्रधान, एबीवीपी फ्रंट के नवीन कुमार (डिफेंस स्टडीज) उप-प्रधान, सोपू (बागी) के अभिषेक डागर (यूआईएलएस) सचिव और पुसू-हिमसू के सिद्धार्थ बूरा (यूआईईटी) संयुक्त सचिव के पद के लिये।
* एएसएपी से मनकीरत मान (यूआईईटी) अध्यक्ष पद के लिये, यूएसओ के जतिन कंबोज (यूआईईटी) उपाध्यक्ष, एएसएपी से सचिव कोमलप्रीत कौर (यूआईएलएस), संयुक्त सचिव के लिए एचपीएसओ पुसू के आर्यन वर्मा (लॉ)
* पीएसयू ललकार के जोबनप्रीत (फिलॉस्फी) प्रधान।
* सोई की सीरत (यूआईईटी) प्रधान।
* अंबेडकर स्टूडेंट्स फ्रंट की नवनीत कौर (यूआईएलएस) प्रधान।
* सत्थ के अश्मीत सिंह (यूआईएलस) उप-प्रधान।