मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PU Student Protest पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा का परीक्षा बहिष्कार ऐलान

20 को संगठनों की बैठक, नवंबर अंत में होगा बड़ा सम्मेलन
Advertisement
पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा ने आंदोलन की अगली रूपरेखा घोषित करते हुए प्रशासन पर उदासीन रवैये का आरोप लगाया। शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोर्चा ने कहा कि 10 नवंबर के कार्यक्रम में अव्यवस्था और समयाभाव के कारण कुछ संगठनों को मंच पर बोलने का मौका नहीं मिल सका, जिस पर खेद व्यक्त किया गया।

छात्र नेताओं का कहना था कि करीब दो हफ्तों से चल रहे आंदोलन के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनका आरोप था कि उपराष्ट्रपति की ओर से सीनेट चुनावों के शेड्यूल को मंजूरी न मिलने से प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement

मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते स्पष्ट घोषणा नहीं की, तो एंड सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। गोल्डन चांस और मेडिकल केस परीक्षाएं इसमें शामिल नहीं होंगी। मोर्चा के अनुसार बीस नवंबर को पंजाब स्तर के विभिन्न संगठनों की बैठक होगी, जिसमें आगे की संयुक्त रणनीति तय की जाएगी। इसी क्रम में 26 से 30 नवंबर के बीच बुद्धिजीवियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी है, ताकि आंदोलन की व्यापक दिशा पर चर्चा हो सके।

आंदोलन जारी रहेगा

छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर 25 नवंबर तक किसी ठोस घोषणा को टालने की कोशिश कर रहा है। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि सीनेट चुनाव बहाल होने और पारदर्शी शेड्यूल जारी होने तक आंदोलन किसी भी तरह के समझौते के बिना जारी रहेगा।

 

 

 

 

Advertisement
Tags :
chandigarhexam boycottPunjab UniversitySenate electionsstudent protestचंडीगढ़छात्र आंदोलनपंजाब यूनिवर्सिटीपरीक्षा बहिष्कारसीनेट चुनाव
Show comments