PU Student Protest पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा का परीक्षा बहिष्कार ऐलान
छात्र नेताओं का कहना था कि करीब दो हफ्तों से चल रहे आंदोलन के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनका आरोप था कि उपराष्ट्रपति की ओर से सीनेट चुनावों के शेड्यूल को मंजूरी न मिलने से प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते स्पष्ट घोषणा नहीं की, तो एंड सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। गोल्डन चांस और मेडिकल केस परीक्षाएं इसमें शामिल नहीं होंगी। मोर्चा के अनुसार बीस नवंबर को पंजाब स्तर के विभिन्न संगठनों की बैठक होगी, जिसमें आगे की संयुक्त रणनीति तय की जाएगी। इसी क्रम में 26 से 30 नवंबर के बीच बुद्धिजीवियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी है, ताकि आंदोलन की व्यापक दिशा पर चर्चा हो सके।
आंदोलन जारी रहेगा
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर 25 नवंबर तक किसी ठोस घोषणा को टालने की कोशिश कर रहा है। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि सीनेट चुनाव बहाल होने और पारदर्शी शेड्यूल जारी होने तक आंदोलन किसी भी तरह के समझौते के बिना जारी रहेगा।
