पीयू ने बीबीए-एमबीए 5 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम किया शुरू
कुलपति बोली,नया कोर्स युवाओं को तकनीक-प्रधान वैश्विक बाज़ार में दिलाएगा कामयाबी
Advertisement
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज (यूआईएएमएस) ने आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अपना नया बीबीए-एमबीए एकीकृत कार्यक्रम शुरू किया। यह नया कोर्स छात्रों को स्नातक से स्नातकोत्तर प्रबंधन शिक्षा तक एक सहज मार्ग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें मजबूत आधार और उन्नत प्रबंधकीय दक्षताओं से लैस करता है। इस मौके पर कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा कि यह नया कोर्स युवाओं को बदलते और तकनीक-प्रधान वैश्विक बाज़ार में कामयाबी हासिल करने के लिए तैयार करेगा। उन्होंने इसे भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक वैश्विक प्रबंधन शिक्षा का बेहतरीन मेल बताया। डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन प्रो. योजना रावत ने कहा कि यह कोर्स छात्रों को स्नातक से स्नातकोत्तर तक बिना रुके सीखने का दुर्लभ अवसर देगा। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम बहुविषयी होगा और इसमें स्किल डेवलपमेंट, क्रिटिकल थिंकिंग, समस्या समाधान, नैतिकता और उद्यमिता पर ज़ोर दिया जाएगा। डीन रिसर्च प्रो. मीनाक्षी गोयल ने कहा कि यह कोर्स रिसर्च-आधारित शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देगा, जिससे छात्र सिर्फ़ इंडस्ट्री के लिए तैयार नहीं होंगे बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भी योगदान देंगे। यूआईएएमएस की निदेशक, डॉ. अनुप्रीत कौर मावी ने कुलपति का आभार जताते हुए कहा कि आज की आर्थिक परिदृश्य में चुनौतियों से निपटने और अवसरों का फायदा उठाने के लिए इंटीग्रेटेड सोच और नेतृत्व की ज़रूरत है, जो यह कार्यक्रम छात्रों को देगा। डीन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स प्रो. केवल कृष्ण ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास पहले से ही छात्र विनिमय, संकाय विनिमय और अनुसंधान के क्षेत्र में कई वैश्विक साझेदारियां हैं और आगे और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाया जाएगा। आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. संजीव शर्मा ने इस कोर्स को ख़ास बताते हुए कहा कि इसमें पर्सनल गाइडेंस, इंडस्ट्री से जुड़ाव, प्रेक्टिकल लर्निंग, ग्लोबल करिकुलम और समाज के प्रति ज़िम्मेदारी जैसे पहलू शामिल हैं। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहली बैच के लिए चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा 10 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन जल्द ही यूआईएएमएस की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
Advertisement
Advertisement