पीयू शोधार्थी सरताज सिंह को दो गोल्ड मेडल
चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोशल इंक्लूजन एंड एक्सक्लूजन में पीएचडी शोधार्थी सरताज सिंह को दो प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। कुलपति प्रो. रेणु विग ने उन्हें राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल (चरित्र, शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामाजिक सेवा) और डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी गोल्ड मेडल (रचनात्मक लेखन) से सम्मानित किया।
सरताज भारत सरकार की प्रधानमंत्री युवा लेखक योजना के अंतर्गत चयनित हो चुके हैं। वे 100 से अधिक निबंध प्रतियोगिताओं के विजेता हैं और उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उनकी एक पुस्तक शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है।
वे एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक, हरियाणा सरकार के युवा ब्रांड एंबेसडर, और 17 शोध पत्रों के लेखक हैं। उन्हें कर्मवीर चक्र, विभिन्न मुख्यमंत्रियों और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी सम्मान प्राप्त हुआ है।
चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं यूनिवर्सिटी सीनेट सदस्य देवेश मौदगिल ने कहा कि सरताज जैसे छात्र विश्वविद्यालय की असली पहचान होते हैं। वे अकादमिक, शोध, साहित्य, सामाजिक सेवा और नेतृत्व—हर क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
सरताज सिंह ने कहा कि ये मेडल केवल सम्मान नहीं, बल्कि उस ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण की पहचान हैं, जिन्हें हर विद्यार्थी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।