पीयू नेक्स्ट-जेन ड्रोन टेक्नोलॉजी कार्यशाला पहली सितंबर से
पंजाब विश्वविद्यालय में आगामी 1 और 2 सितंबर को ‘नेक्स्ट-जेन ड्रोन टेक्नोलॉजी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन पीयू-आईआईटी रोपड़ रीजनल एक्सेलरेटर फॉर होलिस्टिक इनोवेशन्स फाउंडेशन (पीआई-आरएएचआई), उत्तर भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन सोमवार को कुलपति प्रो. रेणु विग ने किया। इस अवसर पर अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की निदेशक प्रो. मीनाक्षी गोयल, कंप्यूटर सेंटर की निदेशक प्रो. सोनल चावला, समन्वयक प्रो. रजत संधीर, कुलपति सचिव प्रो. कृष्ण सलूजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को कृषि, स्वास्थ्य सेवा और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक के अनुप्रयोगों से अवगत कराना है। इसमें ड्रोन तकनीक की बुनियादी जानकारी, भारत में विकसित हो रहे इकोसिस्टम, कानूनी-नीतिगत ढांचे और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ व्याख्यान, लाइव प्रदर्शन और प्रमुख संस्थानों व स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों से संवाद के सत्र होंगे।