ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पंजाब विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने नॉर्दर्न रीजन एसएंडटी क्लस्टर और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक, निदेशक डीएसटी...
Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने नॉर्दर्न रीजन एसएंडटी क्लस्टर और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक, निदेशक डीएसटी और सीईओ-क्रेस्ट नवनीत कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने चंडीगढ़ के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने नए पौधों के साथ-साथ पूर्व में लगाए गए वृक्षों के संरक्षण पर भी जोर दिया। साथ ही, पौधों को क्यूआर कोड के साथ टैग करने की अभिनव पहल का परिचय दिया, जिससे पौधों के रखरखाव और निगरानी में मदद मिलेगी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पंजाब विश्वविद्यालय के योगदान की भी सराहना की।

क्लस्टर के निदेशक प्रो. रजत संधीर और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवीन गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रशासन के साथ सहयोग को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लगभग 100 पौधे लगाए। कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग का भी सहयोग रहा। एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रवीण गोयल ने उपस्थितजनों को लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण की शपथ दिलाई।

Advertisement

Advertisement