मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू ने छात्रों के लिए जारी किए डिजिटल एन्क्रिप्टेड पार्किंग स्टिकर

पंजाब विश्वविद्यालय ने आज शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए डे-स्कॉलर छात्रों के लिए अपनी नई पीढ़ी के सुरक्षित पार्किंग स्टिकर लॉन्च किए। कुलपति प्रो. रेणु विग ने डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान, डीएसडब्ल्यू (डब्ल्यू) प्रो. नमिता गुप्ता, एडीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश कुमार,...
Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय ने आज शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए डे-स्कॉलर छात्रों के लिए अपनी नई पीढ़ी के सुरक्षित पार्किंग स्टिकर लॉन्च किए। कुलपति प्रो. रेणु विग ने डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान, डीएसडब्ल्यू (डब्ल्यू) प्रो. नमिता गुप्ता, एडीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश कुमार, निदेशक जनसंपर्क डॉ. विनीत पुनिया, विश्वविद्यालय सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह और स्टिकर प्राप्त करने वाले कुछ छात्रों की उपस्थिति में इन पार्किंग स्टिकर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। इन उन्नत स्टिकर में डिजिटल सत्यापन के लिए एक क्यूआर कोड, एक छेड़छाड़-रोधी होलोग्राम और दुरुपयोग व दोहराव को रोकने के लिए एक अद्वितीय एन्क्रिप्टेड प्रतीक शामिल है।

यूआईईटी के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों द्वारा, जिन्हें डीएसडब्ल्यू कार्यालय द्वारा ‘अर्न-व्हाइल-लर्न’ योजना के तहत नियुक्त किया गया था, सुरक्षित रूप से क्यूआर कोड तैयार किए गए थे। इस अनूठी पहल का समन्वय वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. जसप्रीत कौर ने किया। इस पहल का उद्देश्य वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करना, परिसर की सुरक्षा को मजबूत करना और एक आधुनिक, तकनीक-संचालित अभिगम नियंत्रण प्रणाली को लागू करना है। पात्र डे-स्कॉलर छात्रों को पीयूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा और अध्यक्ष के माध्यम से इसे सत्यापित कराना होगा। स्टिकर वितरण अभियान पूरा होने के बाद, बिना वैध स्टिकर वाले वाहनों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्टिकर का दुरुपयोग, छेड़छाड़ या अनधिकृत हस्तांतरण करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement