क्यूएस रैंकिंग में पीयू ने किया सुधार, विश्व स्तर पर 901-950 में पहुंचा
जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 19 जून
पंजाब विश्वविद्यालय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय सुधार करते हुए 1001-1200 के ब्रैकेट के स्थान पर 901-950 ब्रैकेट में पहुंच गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 ने 106 देशों के 8,467 शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन किया और वैश्विक स्तर पर 1,501 संस्थानों की रैंकिंग प्रकाशित की है। क्यूएस ने कई प्रदर्शन मानकों में पंजाब विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति को मान्यता दी। यह उपलब्धि हाल के वर्षों में विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दर्शाती है। पीयू की कुलपति प्रो. रेणु विग ने पिछले 4 वर्षों में अधिकांश मापदंडों पर प्रदर्शन में निरंतर सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्हों कहा कि हमारी वैश्विक रैंकिंग में यह महत्वपूर्ण सुधार हमारी फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलरों, छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का प्रदर्शन है। वैश्विक स्तर पर शीर्ष 900-950 ब्रैकेट में प्रवेश करना अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील पत्थर है। प्रति संकाय उद्धरणों में हमारा मजबूत प्रदर्शन और स्थिरता काफी हद तक प्रभावशाली शोध और छात्र सफलता पर हमारे फोकस को उजागर करती है।