PU में 26 नवंबर को अवकाश, परीक्षाएं तय समय पर—केंद्र बदले; कैंपस में कल प्रदर्शन के ऐलान के बीच सतर्कता बढ़ी
चार परीक्षा केंद्र डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 में शिफ्ट; विभाग बंद रहेंगे, छात्रों से समय पर नए केंद्र पर पहुंचने की अपील
Chandigarh News : पंजाब विश्वविद्यालय ने बुधवार, 26 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। इसके तहत कैंपस के सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण विभाग तथा कार्यालय बंद रहेंगे, हालांकि परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी।
विश्वविद्यालय के अनुसार PU कैंपस के परीक्षा केंद्र CHD40, CHD41, CHD43 और CHD44 को स्थानांतरित किया गया है, और अब इन केंद्रों की सभी परीक्षाएं डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10, चंडीगढ़ में ली जाएंगी।
परीक्षाओं के विषयों और समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 पहुंचे और एडमिट कार्ड साथ रखें।
इसी बीच, कैंपस में छात्र संगठनों ने कल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदर्शन की घोषणा को देखते हुए प्रशासन ने कैंपस में सतर्कता बढ़ा दी है और विभागों को बंद रखने के फैसले को बरकरार रखा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए छात्रों से कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों से संपर्क बनाए रखें। सभी अपडेट PU की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

