Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीयू सीएससी चुनाव का बजा बिगुल, मतदान 3 सितंबर को; आचार संहिता लागू

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) के चुनाव का बिगुल बज गया है। पीयू में तीन सितंबर को चुनाव होंगे। इसी के साथ अब कैंपस में जेएम लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल (पीयूसीएससी) के चुनाव का बिगुल बज गया है। पीयू में तीन सितंबर को चुनाव होंगे। इसी के साथ अब कैंपस में जेएम लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। अब कैंपस में कोई भी छात्र संगठन कार रैली नहीं निकाल सकेगा और न ही किसी भी संगठन या छात्र नेता को दीवार पर पोस्टर या होर्डिंग लगाने या बैनर की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त अब छात्र चुनाव प्रचार के लिये किसी प्रकार के प्रिंटेड मेटीरियल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। स्टीकर, बैनर या पोस्टर चाहे हाथ से लिखे ही क्यों न हों, उन्हें कैंपस में इधर-उधर बिखेरने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। आज यहां स्टूडेंट्स सेंटर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद किसी भी छात्र या संगठन को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक अब किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी। डीएडब्ल्यू वूमेन प्रो. नमिता गुप्ता ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टलों में प्रचार रात 9 बजे तक किया जा सकेगा, वहां पर सेफ्टी के लिये इंचार्ज नियुक्त कर दिये गये हैं।

इस साल 16500 छात्र करेंगे मतदान

प्रो. अमित चौहान ने बताया कि जिन छात्रों का एडमिशन 2 सितंबर तक हो जायेगा वे सभी मतदान कर सकेंगे। अभी तक सभी 78 विभागों और सेंटरों में करीब 16500 छात्र मतदाता हैं। प्रो. चौहान ने बताया कि 8 सितंबर तक डीआर का रिजल्ट डीएसडब्ल्यू आफिस को भेजा जायेगा और 11 सितंबर को कौंसिल की पूरी एग्जिक्यूटिव का गठन होगा। उन्होंने सभी छात्रों से अपने आई-कार्ड साथ रखने की सलाह दी और सभी छात्रों को कार-जीप के लिये पीयू का स्टीकर लेने की ताकीद की।

Advertisement

ये रहेगा शेड्यूल

27 अगस्त को नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे और इसी दिन स्क्रूटनी, उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट लग जायेगी और किसी भी प्रकार के दावे-आपत्तियां दाखिल किये जा सकेंगे जिसके बाद ढाई बजे डीएसडब्ल्यू आफिस को प्रोविजनल लिस्ट भेजी जायेगी। 28 अगस्त को 10 बजे अप्रूव्ड लिस्ट जारी की जायेगी और साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन वापसी होगी। 12.30 बजे डीएडब्ल्यू आफिस को फाइनल लिस्ट भेजी जायेगी जिसके बाद आफिस 2.30 बजे कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट चस्पा कर देगा। मतदान 3 सितंबर को प्रात: 9 से 11 बजे तक होगा।

कैंपस में सुरक्षा चाक चौबंद

इस साल पीयू में सुरक्षा के खास प्रबंध हैं, जगह-जगह बैरिकेडिंग है। प्रो. नमिता गुप्ता ने बताया कि रेगुलर पीयू सिक्योरिटी के अलावा 60 सुरक्षा कर्मी और लगाये जा रहे हैं और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से 450 पुलिस कर्मियों और अफसरों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा कारणों से हॉस्टलों में किसी भी गेस्ट के ठहरने पर रोक रहेगी।

Advertisement
×