पीयू : 13 विभागों में प्रवेश के लिये सीईटी (यूजी) पंजीकरण शुरू
पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-यूजी) के लिए आवेदन करने में केवल दस दिन शेष हैं। विश्वविद्यालय ने संभावित अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे 14 दिसंबर (रविवार) तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण लॉगिन आईडी और पासवर्ड...
Advertisement
पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-यूजी) के लिए आवेदन करने में केवल दस दिन शेष हैं। विश्वविद्यालय ने संभावित अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे 14 दिसंबर (रविवार) तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना लें। कुल 13 विभागों में दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस और पंजीकरण फॉर्म आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध हैं। यहां अभ्यर्थी प्रवेश कार्यक्रम, पात्रता, प्रक्रिया और परीक्षा दिवस से संबंधित आवश्यक निर्देश देख सकते हैं। विश्वविद्यालय ने बी.फार्मा तथा बी.एस.सी ऑनर्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बॉटनी, जूलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, फिज़िक्स, फिज़िक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स), बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोफिज़िक्स, मैथ्स तथा मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग विभागों में आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी कोर्स ऑनर्स स्कूल सिस्टम के अंतर्गत संचालित हैं। अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वे आवेदन से पूर्व पात्रता, विषय संयोजन और सीटों के विवरण को ध्यान से पढ़ लें। इसमें ओपन, एनआरआई और फ़ॉरेन नेशनल श्रेणियों की सीटें भी शामिल हैं। एनआरआई और फ़ॉरेन नेशनल श्रेणियों को छोड़कर बी.फार्मा में 46 सीटें, बॉटनी में 20, जूलॉजी में 25, एंथ्रोपोलॉजी में 30, केमिस्ट्री में 58, जियोलॉजी में 30, फिज़िक्स में 40, फिज़िक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स) में 20, बायोकैमिस्ट्री में 25, माइक्रोबायोलॉजी में 30, बायोटेक्नोलॉजी में 15, बायोफिज़िक्स में 25, मैथ्स में 30 तथा मैथ्स एंड कम्प्यूटिंग में 15 सीटें निर्धारित हैं।बीफार्मा और ऑनर्स स्कूल बैचलर पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीईटी-यूजी तथा योग्यता परीक्षा (बारहवीं) के अंकों के आधार पर होगा। बारहवीं के अंकों का 25 प्रतिशत और सीईटी-यूजी के 75 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। ओपन श्रेणी में 53.5 प्रतिशत सीटें, अनुसूचित जाति में 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति में 7.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग, रक्षा, खेल और दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) में 5-5 प्रतिशत तथा दंगा पीड़ित और स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 2-2 प्रतिशत सीटें निर्धारित हैं। सत्यापित जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट cetug.puchd.ac.in पर ही मिलेगी।
Advertisement
Advertisement
