मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीयू ने शुरू की यूजी प्रवेश प्रक्रिया, सीईटी 28 दिसंबर को

पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2026–27 शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक (यूजी) प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष प्रवेश कार्यक्रम को पहले शुरू किया गया है ताकि कक्षा 12 वीं के छात्रों को अधिक तैयारी का समय और स्पष्टता मिल...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
पंजाब यूनिवर्सिटी ने 2026–27 शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक (यूजी) प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष प्रवेश कार्यक्रम को पहले शुरू किया गया है ताकि कक्षा 12 वीं के छात्रों को अधिक तैयारी का समय और स्पष्टता मिल सके। सभी आवेदकों को पीयू सीईटी (यूजी) पोर्टल पर 14 दिसंबर तक अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करना अनिवार्य है। पोर्टल पर अब प्रवेश पुस्तिका, पंजीकरण फॉर्म, विस्तृत समय-सारणी, शुल्क भुगतान की तारीखें, एडमिट कार्ड की जानकारी और परीक्षा दिन के निर्देश उपलब्ध हैं। आवेदन बी.फार्मा और विभिन्न बी.एससी. (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों के लिए आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें गणित और गणित एवं कंप्यूटिंग भी शामिल हैं। ओपन कैटेगरी में सीट वितरण इस प्रकार है। बी.फार्मा - 46, बॉटनी 20, जूलॉजी 25, एंथ्रोपोलॉजी 30, केमिस्ट्री – 58, जियोलॉजी – 30, फिजिक्स – 40, फिजिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स) -20, बायोकेमिस्ट्री-25, माइक्रोबायोलॉजी-30, बायोटेक्नोलॉजी- 15, बायो फिजिक्स -25, मैथमैटिक्स – 30, और मैथमेटिक्स एवं कम्प्यूटिंग में 15 सीट्स उपलब्ध हैं। एनआरआई और विदेशी छात्रों के लिए अतिरिक्त सीटें भी आरक्षित हैं। पूरी सीट मैट्रिक्स आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है। कुलपति प्रो. रेणु विग ने ऑनर्स स्कूल सिस्टम के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि ये पाठ्यक्रम छात्रों को गहन सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए सहज मार्ग भी देते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे ऑनर्स और बी.फार्मा पाठ्यक्रम छात्रों के लिए उन्नत शोध और विविध करियर अवसरों के द्वार खोलते हैं।' पीयू सीईटी (यूजी) प्रवेश परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़, लुधियाना, मुक्तसर और होशियारपुर में आयोजित की जाएगी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments