PU Bandh: पंजाब यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा, 'पीयू बंद' की कॉल के बीच सभी गेट सील, चंडीगढ़ की सीमाओं पर भी पहरा
PU Bandh: पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में आज सुबह से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह कड़ी कर दी गई है। विभिन्न संगठनों और छात्र राजनीतिक समूहों द्वारा सीनेट चुनावों की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर दिए गए ‘पीयू बंद’ आह्वान के मद्देनज़र, कैंपस के सभी मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
चंडीगढ़ पुलिस और रिज़र्व फोर्स ने यूनिवर्सिटी के सभी प्रवेश द्वारों पर भारी तैनाती की है। गेट्स के बाहर अतिरिक्त बैरिकेड्स और बसें लगाकर आवागमन सीमित कर दिया गया है। केवल गेट नंबर 1 को आंशिक रूप से खोला गया है, जबकि बाकी सभी गेट पूरी तरह बंद रखे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी में रहने वाले निवासियों को भी सीमित आवाजाही की अनुमति दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। सुरक्षा स्थिति को दोपहर 1 बजे तक बनाए रखने की संभावना है, इसके बाद हालात के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा। वहीं, चंडीगढ़ की पंजाब व हरियाणा से लगी सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है।
छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सीनेट चुनावों की अधिसूचना जल्द जारी नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
