पीयू और फार्मेसी विभाग को मिला तीसरा रैंक
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में पंजाब विश्वविद्यालय को स्टेट यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में तीसरा रैंक मिला है। इतना ही नहीं, पीयू के फार्मास्यूटीकल साइंसिज विभाग को भी देशभर के फार्मेसी संस्थानों में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। पीयू के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि है। साल 2024 में क्रमशः 5वें और 7वें स्थान से पीयू ने उल्लेखनीय सुधार किया है। यह रैंकिंग आज दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की गई।
पीयू विश्वविद्यालयों में भी 35वें स्थान पर पहुंच गया (2024 में 38वां) है। इंजीनियरिंग में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है, 2024 में 101-150 बैंड से इस वर्ष 93वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में 11-50 ब्रैकेट में प्रवेश किया है और नवाचार के लिए 11-50 ब्रैकेट में अपना स्थान बनाए रखा है। पीयू ने यूनिवर्सिटी रैंक में 35वां स्थान पाया जो पिछले साल के मुकाबले तीन रैंक ऊपर है, इसी तरह ओवरआल रैंकिंग में तीन पायदान का सुधार 60 से 57वां किया है।
फैकल्टी, कर्मचारियों, छात्रों और शोधार्थियों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा ‘यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ 2025 में स्टेट यूनिवर्सिटी और फार्मेसी संस्थानों दोनों में तीसरा स्थान हासिल किया है और विश्वविद्यालय, समग्र, इंजीनियरिंग और अन्य रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है, जिसमें पहली बार एसडीजी श्रेणी में प्रवेश और नवाचार में निरंतर स्थान
शामिल है।’