पीयू में दाखिले शुरू, विदेशी नागरिकों की सीटों में 25% वृद्धि
चंडीगढ़, 2 जून (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय ने आज पीयू परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। विश्वविद्यालय ने आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश सूचना अधिसूचित कर दी है। पीयू टीचिंग विभागों में 2023-24 से और एफिलिएटेड कॉलेजों में 2024-25 से एनईपी लागू किया गया है। कुलपति प्रो. रेणु विग, डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस (डीयूआई) प्रो. योजना रावत, रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा, डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. संजय कौशिक ने आज एडमिशन बुकलेट 2025-26 लॉन्च की, जिसमें सभी पाठ्यक्रम, सीटें, शुल्क, पाठ्यक्रमों की पात्रता और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल हैं।
प्रो. विग ने बताया कि छात्रों से संबंधित सभी जानकारी जैसे पाठ्यक्रमों की संख्या, सीटें, फीस और अन्य प्रासंगिक विवरण सूचना पुस्तिका में उपलब्ध हैं, जिसे पीयू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस वर्ष से, विश्वविद्यालय ने मंजूरी दे दी है कि एनएसएस प्रमाण पत्र आजीवन वैध होगा। विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 से विदेशी नागरिकों की सीटों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है (नियामक निकायों द्वारा शासित पाठ्यक्रमों को छोड़कर)।
सूचना पुस्तिका 2025-26 में वे सभी परिवर्तन शामिल हैं जिन्हें सक्षम प्राधिकारी द्वारा आज तक अनुमोदित किया गया है। डीयूआई प्रो. योजना रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश चाहने वाले छात्रों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए कई पहलों को लागू किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को प्रवेश के लिए भारी प्रतिक्रिया की उम्मीद है क्योंकि देश के सभी हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्र पीयू में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फॉर्म में 23 यूजी पाठ्यक्रम और 127 पीजी पाठ्यक्रम शामिल हैं। स्नातक/प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई है। पीजी/डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा/पोस्ट एमए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्म 10 जून से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।