PU ‘आरंभ 2025’ : यूआईएलएस में नव छात्रों का भव्य स्वागत
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) में नव छात्रों के स्वागत के लिए ‘आरंभ 2025’ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन लॉ ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक नवप्रवेशी...
Advertisement
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) में नव छात्रों के स्वागत के लिए ‘आरंभ 2025’ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन लॉ ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक नवप्रवेशी साथियों का स्वागत किया। निदेशक प्रो. (डॉ.) श्रुति बेदी ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथियों में डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. (डॉ.) अमित चौहान, प्रो. (डॉ.) नमिता गुप्ता और एसोसिएट डीन प्रो. (डॉ.) नरेश महेन्दानिया उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत-संगीत और नृत्य ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
Advertisement
आयोजन में संयोजक डॉ. भारत और डॉ. सुप्रीत गिल, साथ ही सह-संयोजक डॉ. आभा सेठी का योगदान उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर साहिबप्रीत सिंह को ‘मिस्टर फ्रेशर’ और आर्या शर्मा को ‘मिस फ्रेशर’ का खिताब प्रदान किया गया।
Advertisement