पीयू : 11वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 6 दिसंबर से
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ 6 से 9 दिसंबर 2025 तक 11वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ-2025) आयोजित करेगा। इसकी उलटी गिनती की शुरुआत शनिवार को कर्टन-रेजर कार्यक्रम से हुई। इस अवसर पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन, कुलपति...
Advertisement
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ 6 से 9 दिसंबर 2025 तक 11वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ-2025) आयोजित करेगा। इसकी उलटी गिनती की शुरुआत शनिवार को कर्टन-रेजर कार्यक्रम से हुई। इस अवसर पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन, कुलपति प्रो. रेणु विग, आईआईटीएम के निदेशक डॉ. सूर्यचंद्र राव और विज्ञान भारती के राष्ट्रीय आयोजन सचिव शिव कुमार शर्मा सहित कई वैज्ञानिक और अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. रविचंद्रन ने कहा कि विज्ञान को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाना आवश्यक है, ताकि विद्यार्थी इसे व्यावहारिक रूप से समझ सकें। उन्होंने युवाओं से ‘विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में’ योगदान देने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, डीएसटी, डीबीटी, सीएसआईआर और विज्ञान भारती के सहयोग से किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
