मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जरूरतमंद बच्चों को दी पाठ‍्य सामग्री

पंचकूला (हप्र) : शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से पंचकूला के गांव निचली चौकी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई तथा दांतों की...
Advertisement

पंचकूला (हप्र) :

शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से पंचकूला के गांव निचली चौकी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई तथा दांतों की संभाल के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता शर्मा ने गांव के करीब सौ बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका बताया । उन्होंने बच्चों में ब्रश करते समय पेस्ट को खाने की आदत के बारे में भी जागरूक किया। बहुत से बच्चे ब्रश करने के साथ-साथ पेस्ट को निगल लेते हैं। यह उनके लिए घातक है। इसी दौरान एचआर पूजा जसवाल व पवन ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए उन्हें करियर के प्रति भी जागरूक किया। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा प्रोजेक्ट शिक्षा बैंक के माध्यम से समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जाती है। वहीं दांतों की संभाल के लिए ऑपरेशन दंत रक्षक चलाकर बढ़ती उम्र के बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments