मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वच्छ और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : रंधावा

डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 और 5 में 81.06 लाख रुपये की लागत से बने दो नए पानी के ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया। उन्होंने इन सुविधाओं को...
बलटाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में बने नये ट्यूबवेल का उद्घाटन करते डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा। -हप्र
Advertisement

डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 और 5 में 81.06 लाख रुपये की लागत से बने दो नए पानी के ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया। उन्होंने इन सुविधाओं को आधिकारिक रूप से क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।

रंधावा ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्य मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में तेजी से पूरे हो रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्वच्छ और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि प्रत्येक परिवार को बेहतर सुविधा मिल सके। नए ट्यूबवेल उन हिस्सों में लगाए गए हैं, जहाँ लंबे समय से पानी की कमी महसूस की जा रही थी। इनके शुरू होने से सैकड़ों घरों को स्वच्छ और निर्बाध पानी की आपूर्ति मिलेगी। विधायक ने कहा कि ज़ीरकपुर, डेरा बस्सी और आसपास के शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट बिना रुकावट के जारी हैं।

Advertisement
Show comments