मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Protest Call टूटी सड़कों को लेकर बसपा करेगी धरना-प्रदर्शन

Protest Call बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानसभा कालका के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सतगुरु रविदास भवन, बस स्टैंड पिंजौर के पास आयोजित हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक सितंबर को यमुनानगर में होने वाले एक दिवसीय...
 पिंजौर के सतगुरु रविदास भवन में आयोजित बैठक में शामिल बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता। -निस
Advertisement
Protest Call बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानसभा कालका के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सतगुरु रविदास भवन, बस स्टैंड पिंजौर के पास आयोजित हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक सितंबर को यमुनानगर में होने वाले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मोहन लाल कोट और जिलाध्यक्ष चौ. रामस्वरूप ने की। इस अवसर पर खेमचंद कालका, महासचिव बाबूलाल कर्दम, त्रिलोक आर्य, राजकुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि कालका से लेकर यमुनानगर तक शहरों और गांवों की जर्जर सड़कों से जनता बेहाल है। इसके साथ ही अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को भी धरना-प्रदर्शन में उठाया जाएगा।

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Tags :
‘बसपाBSPPinjoreRoadsYamunanagarटूटी सड़केंधरना-प्रदर्शनपिंजौरप्रदर्शनयमुनानगर