मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूपी पावर यूटिलिटीज के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र) नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाईज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर यूटी पावरमेन यूनियन चंडीगढ़ के बैनर तले बुधवार को चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों के निजीकरण के प्रयासों...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र)

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाईज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर यूटी पावरमेन यूनियन चंडीगढ़ के बैनर तले बुधवार को चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनियों के निजीकरण के प्रयासों के खिलाफ विभिन्न कार्यालयों में प्रदर्शन किया। रैलियों और प्रदर्शनों को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी, अध्यक्ष अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, विनय पार्षद और अन्य नेताओं ने इस कदम की आलोचना की और कहा कि उत्तर प्रदेश बिजली विभाग दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को बहुत कम कीमतों पर निजीकरण करने की कोशिश कर रहा है। इससे राज्य के 75 जिलों में से 42 जिलों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। बिजली कर्मचारी और इंजीनियर पिछले सात महीनों से इस निजीकरण के प्रयास का विरोध करने के लिए गंभीर हमलों और धमकियों का सामना कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement