ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नौकरी से हटाने के विरोध में प्रदर्शन

मनीमाजरा, 3 जून (हप्र) नगर निगम के ट्यूबवेलों पर ठेका आधार पर काम करने वाले 50 ऑपरेटरों को एक जून को नौकरी से हटाने के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। एससीसी वर्कर्स यूनियन...
Advertisement

मनीमाजरा, 3 जून (हप्र)

नगर निगम के ट्यूबवेलों पर ठेका आधार पर काम करने वाले 50 ऑपरेटरों को एक जून को नौकरी से हटाने के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। एससीसी वर्कर्स यूनियन के प्रधान सुरमुख सिंह ने बताया कि मनीमाजरा समेत, चंडीगढ़ शहर के नगर निगम के ट्यूबवेलों पर कार्यरत करीब 50 ठेके पर लगे ऑपरेटरोंको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Advertisement

इसके चलते मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर दिनभर बैठक कर रोष जताया गया। उन्होंने बताया कि दिक्कत झेल रहे ऑपरेटर नगर निगम कमिश्नर और मेयर से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया।

सोमवार को भी ऑपरेटर इकट्ठे होकर सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा, उपाध्यक्ष जगतार सिंह जग्गा, देवेंद्र बबला से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि हाउस की मीटिंग में नौकरी से निकाले जाने का मुद्दा उठाया जाएगा। बताया गया है कि अब इन ऑपरेटरों की जगह एक एक कर्मचारियों को तीन तीन टयूबवेल के काम दिए गए हैं।

Advertisement