एफिडेविट के खिलाफ पीयू में प्रदर्शन कल, सत्थ का ऐलान
पंजाब यूनिवर्सिटी में इस दाखिलों के साथ एफिडेविट (हलफिया बयान) देने का विवाद एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। पीयू कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल के उप-प्रधान और छात्र संगठन सत्थ के नेता अश्मीत सिंह ने इस बारे में ऐलान किया...
Advertisement
पंजाब यूनिवर्सिटी में इस दाखिलों के साथ एफिडेविट (हलफिया बयान) देने का विवाद एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। पीयू कैंपस स्टूडेंट्स कौंसिल के उप-प्रधान और छात्र संगठन सत्थ के नेता अश्मीत सिंह ने इस बारे में ऐलान किया है कि पीयू प्रशासन के हैंडबुक आफ इन्फार्मेशन 2025 में मांगे गये एफिडेविट का वे विरोध करते हैं और इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं। अगर पीयू प्रशासन ने इसे वापस नहीं लिया तो 30 अक्तूबर को एलूमनाई एसोसिएशन मीट की पूर्व संध्या पर वे कुलपति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन अनिश्चितकालीन होगा। अश्मीत सिंह ने कहा कि हलफिया बयान में 11 शर्तें थोंपी गयी हैं।
Advertisement
Advertisement
