मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लालडू में दो नशा तस्कर भाइयों की संपत्ति फ्रीज

मोहाली, 2 जून (हप्र )युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के अंतर्गत मोहाली जिला पुलिस ने पहली बार लालडू में दो नशा तस्कर भाइयों की संपत्ति फ्रीज की है। लालडू मंडी के सरदारपुरा मोहल्ले में दो भाइयों द्वारा तैयार डबल...
Advertisement

मोहाली, 2 जून (हप्र )युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के अंतर्गत मोहाली जिला पुलिस ने पहली बार लालडू में दो नशा तस्कर भाइयों की संपत्ति फ्रीज की है। लालडू मंडी के सरदारपुरा मोहल्ले में दो भाइयों द्वारा तैयार डबल स्टोरी मकान वाली प्रापर्टी फ्रीज की गई है जिसकी कीमत 22.44 लाख रुपये आंकी गई है। आरोप है कि उक्त प्रापर्टी नशा तस्करी की काली कमाई से अर्जित की गई है।

Advertisement

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 68-एफ के तहत नशा तस्करी की कमाई से अर्जित संपत्ति के खिलाफ की गई है। एसएसपी ने बताया कि थाना लालड़ू की टीम ने आरोपी जसवंत पाल सिंह और जसवीर सिंह, दोनों बेटे करनैल सिंह निवासी सरदारपुरा मोहल्ला, लालड़ू से 4 क्विंटल और 48 किलोग्राम भुक्की बरामद की थी। उनके खिलाफ 16.04.2020 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 15/61 के तहत एफ.आई.आर. नंबर 82 थाना लालड़ू में दर्ज की गई थी। मामले के वित्तीय पक्ष की जांच करते हुए, थाना लालड़ू के एसएचओ इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह और उनकी टीम ने लगातार प्रयासों के बाद आरोपी जसवीर सिंह और जसवंत सिंह की पत्नी सविता पाल के नाम पर लालड़ू स्थित 130 वर्ग गज के एक घर की पहचान की जिसकी कीमत 22.44 लाख रुपये आंकी गई है। एसएचओ सतिंदर सिंह ने बताया कि फ्रीज की प्रापर्टी का नोटिस मकान पर चस्पा करने के अलावा वहां मौजूद लोगों को नोट भी करा दिया गया है।

पूरी जांच करने और माल विभाग से विवरण प्राप्त करने के बाद उक्त घर की पुष्टि की गई और संपत्ति को ज़ब्त व फ्रीज़ करने के संबंध में मामला सक्षम प्राधिकरण, नई दिल्ली के कार्यालय को भेजा गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने कंपीटेंट अथॉरिटी से स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट, 1976 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत उक्त घर को फ्रीज़ करने में सफलता प्राप्त की। एसएसपी ने बताया कि अन्य नशा तस्करों की संपत्तियों को जब्त करवाने हेतु भी आगे की कार्रवाई जारी है।

 

 

Advertisement
Show comments