मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रॉपर्टी डीलर ने की 30 लाख की धोखाधड़ी

जाली एग्रीमेंट कर जमीन का सौदा, मामला दर्ज
Advertisement

मोहाली, 7 जुलाई (हप्र)

जमीन की सौदेबाजी कर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में आईटी सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सुमीर जुनेजा निवासी फेज-11 के रूप में हुई है। आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-79 के रहने वाले पलविंदर सिंह के बयान पर बीएनएस की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

55 वर्षीय पलविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने आरोपी सुमीर जुनेजा के साथ आधा एकड़ जमीन गांव नूरपुर बेट जिला लुधियाना में खरीद की थी। जमीन का सौदा 1.95 करोड़ रुपये में तय हुआ था। पलविंदर सिंह ने 15 लाख रुपये सुमीर जुनेजा को कैश और 15 लाख रुपये आरटीजीएस किए थे। दोनों पक्षों में एक एग्रीमेंट साइन हुआ और 30 नवंबर 2023 रजिस्ट्री की तारीख रखी गई। तय समय पर सुमीर जुनेजा ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह ने अपने तौर पर जांच की तो उन्हें पता चला कि जिस जमीन का सुमीर जुनेजा ने उनके साथ सौदा किया वह जमीन जुनेजा के नाम पर है ही नहीं।

जब पलविंदर सिंह ने इस संबंधी सुमीर जुनेजा से बात की तो उसने भरोसा कायम रखने के लिए पलविंदर सिंह को 25 लाख रुपये का चैक दे दिया। वह चैक बाद में बाउंस हो गया। जब शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह ने तहसीलदार वेस्ट जिला लुधियाना को पत्र लिखकर जुनेजा के नाम पर गांव नूरपुर बेड में जमीन की मालकीयत पूछी तो उन्हें जवाब मिला कि जुनेजा के नाम पर कोई जमीन नहीं है। जुनेजा ने शिकायतकर्ता पलविंदर सिंह के साथ किसी और की जमीन का जाली सौदा करके उनसे 30 लाख रुपये ठग लिए। बाद में पुलिस ने जांच के बाद जुनेजा के खिलाफ थाना आईटी सिटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Advertisement
Show comments