ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीजीसी लांडरां में नेशनल साइंस डे पर प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आयोजित

मोहाली, 5 मार्च (निस) : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) लांडरां ने नेशनल साइंस डे 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर ‘रिसर्च फॉर पायनियर्स’ प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए...
मोहाली के सीजीसी लांडरां में बुधवार को डीआरडीओ के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ सुभाष चन्द्र को सम्मानित करते हुए सतनाम सिंह संधू एवं रशपाल सिंह धालीवाल।-निस
Advertisement

मोहाली, 5 मार्च (निस) : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) लांडरां ने नेशनल साइंस डे 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर ‘रिसर्च फॉर पायनियर्स’ प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। इनका मूल्यांकन 21 प्रतिष्ठित जजों द्वारा किया गया।

यह कार्यक्रम एप्लाइड साइंसेज डिपार्टमेंट द्वारा स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट और एसीआईसी राइज एसोसिएशन, सीजीसी लांडरां के सहयोग से आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू, प्रेजिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल और डीआरडीओ के टेक्नोलॉजी डायरेक्टर डॉ. सुभाष चंद्र एससी ‘जी’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement

डॉ. सुभाष चंद्र ने भारत में रिसर्च और इनोवेशन की बढ़ती संभावनाओं पर चर्चा करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे नेशनल रिसर्च फाउंडेशन और पीएम अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मिलकर काम करने से विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।

कार्यक्रम में कई रोचक प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए, जिनमें फूलों के कचरे से बना इको-फ्रेंडली पेपर, भूकंप अलर्ट सिस्टम, दिव्यांगों के लिए साइन लैंग्वेज ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर और सेंसर-आधारित रोबोटिक आर्म जैसे नवाचार शामिल थे।

इसके अलावा, ओरेटरी कॉन्टेस्ट, साइंस क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन एप्लाइड साइंसेज डिपार्टमेंट के हेड डॉ. हरपाल सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Advertisement