PGI चंडीगढ़ की प्रो. विशाली गुप्ता को IUSG का सर्वोच्च सम्मान
Chandigarh News: पीजीआई चंडीगढ़ की एडवांस्ड आई सेंटर की विशेषज्ञ प्रो. विशाली गुप्ता को इंटरनेशनल यूवाइटिस स्टडी ग्रुप (IUSG) का प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान हर चार साल में केवल एक शोधकर्ता को दिया जाता है और इस बार यह गौरव भारत को मिला है।
IUSG विश्व के लगभग 150 प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञों का समूह है और इस सम्मान के लिए चयन दो चरणों की कड़ी प्रक्रिया के बाद किया जाता है। प्रो. गुप्ता यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय प्रशिक्षित और देश में कार्यरत डॉक्टर बन गई हैं।
उन्हें यह पुरस्कार जुलाई 2026 में जर्मनी के ट्यूबिंगेन में आयोजित बैठक में प्रदान किया जाएगा। इस दौरान वह अपना गोल्ड मेडल लेक्चर भी देंगी। प्रो. गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु प्रो. अमोद गुप्ता और पीजीआई को दिया है। उन्होंने कहा कि संस्थान के मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई।
