प्रो. संजीव शर्मा पीटीयू बठिंडा के कुलपति
पंजाब विश्वविद्यालय के एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसिज के प्रोफेसर और आईक्यूएसी सैल के डायरेक्टर प्रो. संजीव कुमार शर्मा को महाराजा स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी बठिंडा का कुलपति नियुक्त किया गया है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की ओर से जारी किये एक सर्कुलर के मुताबिक प्रो. शर्मा का कार्यकाल ज्वाइन करने से लेकर तीन साल तक का होगा। प्रो. शर्मा के डायरेक्टर बनने के बाद और उनके कड़ी मेहनत एवं प्रयासों से ही पंजाब यूनिवर्सिटी को नैक स्कोर ए मिला था। वे पहले यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) में लेकिन बाद में एप्लाइड मैनेजमेंट में चले गये। प्रो. शर्मा स्वामी विवेकानंद सेंटर के कोआर्डीनेटर भी हैं। वे अब तक 50 रिसर्च स्कॉलरों को अपने मार्गदर्शन में पीएचडी करा चुके हैं। तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 75 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।