प्रो. आरसी सोबती की पुस्तकों का राज्यपाल ने किया विमोचन
पंजाब राजभवन में आयोजित विशेष समारोह में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिक्षा और शोध जगत की धरोहर माने जाने वाले पद्मश्री प्रो. आरसी सोबती की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया। पहली पुस्तक रोल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट है, जिसमें डॉ. सोबती ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी को सतत विकास की नीतियों का आधार बताया है।
दूसरी पुस्तक मोलीक्यूलर मेडिसिन फॉर प्रीसीजन थेरेपी है, जिसे वैश्विक सहयोगियों के साथ संकलित किया गया है और इसमें आणविक चिकित्सा व व्यक्तिगत उपचार की नवीनतम उपलब्धियों का उल्लेख है।
समारोह के दौरान डॉ. सोबती और उनकी पत्नी, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. विपिन सोबती ने राज्यपाल को बाबासाहेब अंबेडकर के भाषणों की पुस्तक और कोविड-19 विषयक दो अन्य कृतियां भी भेंट कीं। राज्यपाल ने इन पुस्तकों को शिक्षा व स्वास्थ्य नीति में जागरूकता और नए विचारों का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया। प्रो. सोबती पंजाब विश्वविद्यालय और बीबीएयू, लखनऊ के कुलपति रह चुके हैं।