मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रो. आरसी सोबती की पुस्तकों का राज्यपाल ने किया विमोचन

पंजाब राजभवन में आयोजित विशेष समारोह में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिक्षा और शोध जगत की धरोहर माने जाने वाले पद्मश्री प्रो. आरसी सोबती की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया। पहली पुस्तक रोल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन...
पंजाब राजभवन में पुस्तकों को विमोचन करते राज्यपाल गुलाब चंद कटािरया। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

पंजाब राजभवन में आयोजित विशेष समारोह में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिक्षा और शोध जगत की धरोहर माने जाने वाले पद्मश्री प्रो. आरसी सोबती की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया। पहली पुस्तक रोल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट है, जिसमें डॉ. सोबती ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी को सतत विकास की नीतियों का आधार बताया है।

दूसरी पुस्तक मोलीक्यूलर मेडिसिन फॉर प्रीसीजन थेरेपी है, जिसे वैश्विक सहयोगियों के साथ संकलित किया गया है और इसमें आणविक चिकित्सा व व्यक्तिगत उपचार की नवीनतम उपलब्धियों का उल्लेख है।

Advertisement

समारोह के दौरान डॉ. सोबती और उनकी पत्नी, प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. विपिन सोबती ने राज्यपाल को बाबासाहेब अंबेडकर के भाषणों की पुस्तक और कोविड-19 विषयक दो अन्य कृतियां भी भेंट कीं। राज्यपाल ने इन पुस्तकों को शिक्षा व स्वास्थ्य नीति में जागरूकता और नए विचारों का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया। प्रो. सोबती पंजाब विश्वविद्यालय और बीबीएयू, लखनऊ के कुलपति रह चुके हैं।

Advertisement