हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन को बताईं समस्याएं
कन्फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस (कराफेड) के चेयरमैन हितेश पुरी ने आज चंडीगढ़ के मुख्य सचिव और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की और हाल ही में फ्लोर एरिया रेशियो से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद सीएचबी निवासियों की बढ़ती समस्याओं पर चर्चा की।बैठक के दौरान पुरी ने बताया कि सीएचबी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या की है। यह फैसला एक विशेष मामले और संदर्भ पर आधारित था, लेकिन सीएचबी ने इसे सभी मामलों पर लागू करते हुए नई मंज़ूरी देने की प्रक्रिया को रोक दिया है। यहां तक कि उन कार्यों को भी, जो स्वीकृत प्लान के भीतर आते हैं। इससे निवासियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुरी ने इस संदर्भ में एक औपचारिक ज्ञापन मुख्य सचिव को सौंपा और आग्रह किया कि इस मामले पर फिर से विचार किया जाए। उन्होंने अनुरोध किया कि सुप्रीम कोर्ट के विशेष निर्णय और सीएचबी के आवंटियों को मौजूदा स्वीकृत नियमों के तहत निर्माण कार्य की सामान्य अनुमति के बीच अंतर स्पष्ट करने के लिए एक विस्तृत कानूनी राय ली जाए।
मुख्य सचिव ने पुरी को आश्वस्त किया कि इस विषय पर सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचित कानूनी सलाह ली जाएगी और सीएचबी को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि निवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।