पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पीजीआई से कैदी फरार
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जून (हप्र)
पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए भर्ती एक कैदी पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। कैदी की पहचान गोपी निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। घटना 2 जून को हुई, जब गोपी अस्पताल से पुलिस की निगरानी में होने के बावजूद फरार हो गया।
इस संबंध में सेक्टर-11 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस में तैनात एसआई परमजीत सिंह ने सेक्टर-11 पुलिस थाने में शिकायत दी कि गोपी नाम का एक विचाराधीन बंदी, जिसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था, 2 जून को अस्पताल से भाग गया।
कैदी की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के एएसआई विजय कुमार और एएसआई सुरम चंद को ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
चंडीगढ़ पुलिस ने एसआई परमजीत सिंह की शिकायत पर गोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कैदी का फरार होना गंभीर सुरक्षा चूक है और इसमें जिन अधिकारियों की ड्यूटी थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
उधर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने पीजीआई अस्पताल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही पंजाब पुलिस के संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
इस घटना ने न केवल पंजाब पुलिस की कैदियों की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पीजीआई जैसे उच्च सुरक्षा वाले अस्पताल की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जताई गई है।