बाल मेले में प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने बिखेरी कला की चमक
गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल सेक्टर 26 बापूधाम में शनिवार को प्री प्राइमरी विंग का वार्षिक बाल मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पार्षद दलीप शर्मा और जीएमएसएसएस 26 की प्रिंसिपल रेनू शर्मा ने शिरकत की और बच्चों की...
गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल सेक्टर 26 बापूधाम में शनिवार को प्री प्राइमरी विंग का वार्षिक बाल मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पार्षद दलीप शर्मा और जीएमएसएसएस 26 की प्रिंसिपल रेनू शर्मा ने शिरकत की और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
बालवाटिका के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पंजाबी लोकगीत पर काव्या का डांस विशेष आकर्षण रहा। बच्चों ने टीएलएम के स्टाल भी लगाए, जहां उन्होंने मेहमानों को शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में जानकारी दी।
पार्षद दलीप शर्मा ने अपने संबोधन में स्कूल में करवाए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया और आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। प्रिंसिपल रेनू शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्कूल इंचार्ज सुखजीत, प्री प्राइमरी विंग की शिक्षिकाएं सीमा रानी, सपना धीमान, नेहा कौशल, राखी और टीचर किरण सूद के प्रयासों की भी सराहना की गई। अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे

