Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही परेड तैयारियों का सोमवार सुबह डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पुलिस लाइन में पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला एवं पुरुष प्लाटून के जवानों से सीधे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला पुलिस लाइन में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही परेड तैयारियों का जायजा लेती डीसीपी सृष्टि गुप्ता। -हप्र
Advertisement

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही परेड तैयारियों का सोमवार सुबह डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पुलिस लाइन में पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला एवं पुरुष प्लाटून के जवानों से सीधे संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। डीसीपी ने परेड में शारीरिक मुद्रा, कदमताल और अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस की परेड न केवल कौशल और तैयारी का प्रतीक होती है, बल्कि यह जनता के सामने पुलिस बल की प्रतिबद्धता और गरिमा को भी प्रदर्शित करती है।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने जवानों को प्रशिक्षण के समय अपनाई जाने वाली तकनीकी बारीकियों पर विशेष टिप्स दिए, ताकि परेड की हर गतिविधि में एकरूपता और सटीकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस बल का प्रदर्शन हर दृष्टि से प्रभावशाली और अनुशासित होना चाहिए, जिससे जिले के नागरिकों में गर्व और सुरक्षा की भावना मजबूत हो। डीसीपी ने जवानों से अपील की कि वे न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी पूरी तरह तैयार रहें, ताकि समारोह में पुलिस की उपस्थिति जनता के लिए प्रेरणा और गर्व का विषय बने। इस मौके पर लाइन ऑफिसर एवं सीडीआई सब इंस्पेक्टर अजब सिंह और सहायक सीडीआई एएसआई हरदयाल सिंह भी उपस्थित रहे, जो प्रतिदिन परेड की तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
×