मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रयोग फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों को दी पाठ्य सामग्री व डेंटल किट

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
पंचकूला, 25 सितंबर (ट्रिन्यू)
Advertisement

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन ने अपने प्रोजेक्ट शिक्षा बैंक तथा ऑपरेशन दंत रक्षक के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी बच्चों को कॉपियां, रजिस्टर, पैन, पेंसिल तथा डेंटल किट दी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी नंबरदार ताज मोहम्मद हरयोली ने बताया कि स्कूल में पहले वाटर कूलर की व्यवस्था की गई थी, अब बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जा रही है। भविष्य में भी यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्कूल में पढ़ने वाले ईंट-भट्ठा परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल करने के प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि बच्चों की मदद के लिए भविष्य में भी पाठ्य सामग्री दी जाएगी। स्कूली बच्चों को दांतों की संभाल, ब्रश करने के बेहतर तरीके के बारे में जागरूक करते हुए सभी बच्चों को ब्रश तथा पेस्ट वितरित किए गए। स्कूल इंचार्ज कविता देवी तथा अध्यापिका प्रवीन कुमारी ने प्रयोग फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में कई अभावग्रस्त परिवारों के बच्चे आते हैं, जिन्हें पाठ्य सामग्री के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग की आवश्यकता बनी रहती है। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के प्रतिनिधि अक्षय जाधव, तरुण कुमार मौली, वालंटियर रिद्धम शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments