भगवान वाल्मीकि जयंती की तैयारियों में प्रवीण शाह को मिला घावरी का साथ
भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजन समिति यात्रा की तैयारियों में जुटी है। 2025 की इस यात्रा की तैयारियों की जिम्मेदारी भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा आयोजन समिति 2025 के चेयरमैन प्रवीण शाह को सौंपी गई है।
इस अवसर पर ड्राइवर यूनियन के प्रधान अमन घावरी और उनकी पूरी टीम, साथ ही सफ़ाईकर्मचारी यूनियन राजीव 63 के प्रधान भाई मोनू बहोत एवं उनकी टीम ने प्रवीण शाह एवं उनकी टीम का फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने आगामी शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल होने का संकल्प भी लिया।
भगवान वाल्मीकि के जयकारों और “सोनू शाह-अमर रहे” के नारों से वातावरण गूंज उठा। महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया। इस मौके पर प्रवीण शाह ने कहा, “सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ हम सब छोटे-बड़े, भाई-बहन मिलकर इस शोभा यात्रा में शामिल हों और एकता का ऐसा संदेश दें जो पूरी दुनिया में फैलकर समाज को जोड़ने का कार्य करे।”