मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोवा स्टडी टूअर पर भड़के प्रदीप छाबड़ा

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र) चंडीगढ़ के पूर्व मेयर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन एवं आम आदमी पार्टी के पूर्व सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा रविवार को फिर भाजपा पर बरसे। छाबड़ा ने कहा कि डड्डूमाजरा में वहां के...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई (हप्र)

चंडीगढ़ के पूर्व मेयर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन एवं आम आदमी पार्टी के पूर्व सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा रविवार को फिर भाजपा पर बरसे। छाबड़ा ने कहा कि डड्डूमाजरा में वहां के निवासियों के विरोध के बावजूद गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर अड़ी भाजपा ने नगर निगम पार्षदों के गोवा स्टडी टूर के नाम पर चंडीगढ़ के लोगों के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किया है। जनता उसके लिए भाजपा व अरुण सूद को कभी माफ नहीं करेगी।

Advertisement

पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम किस तरह भाजपा के हाथों की कठपुतली बना हुआ है और पिछले सात साल से भाजपा के शासन में नगर निगम किस कदर भ्रष्टाचार में डूब गया है, यह किसी से छिपा नहीं है। डड्डूमाजरा में भी कूड़े का पहाड़ हटाने के नाम पर लगाए जा रहे गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट से भी अभी से भाजपा के भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। छाबड़ा ने कहा कि जिस गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लगाने के नाम पर पार्षदों, उनके परिवारों, अफसरों तथा डड्डूमाजरा के कुछ खास लोगों को कथित स्टडी के लिए गोवा ले जाकर शहर की जनता के टैक्स के पैसों को फिजूल खर्च किया गया है। उस प्लांट के लिए कितनी फिजूल खर्ची की जाने की तैयारी है, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Advertisement
Tags :
छाबड़ाप्रदीपभड़केस्टडी
Show comments