मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदीप चौधरी ने डीसीपी पंचकूला को भेजा ई-मेल

कहा-कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई
Advertisement

पंचकूला, 23 जून (हप्र)

कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने पंचकूला जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने सोमवार को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पंचकूला को एक विस्तृत ईमेल ज्ञापन भेजते हुए जिले की गिरती कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अपने ईमेल के माध्यम से पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया कि जिले में हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ चालान काटने और कागज़ी कार्रवाई में व्यस्त है। उन्होंने लिखा कि जनता में भय का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो गयी है मगर पुलिस रिकवरी करने में नाकाम रही है। रात के समय पुलिस गश्त बेहद कम, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था या तो कमजोर है या निष्क्रिय है। प्रदीप चौधरी ने ईमेल में सुझाव दिया कि पुलिस को संवेदनशील इलाकों में रात गश्त बढ़ानी चाहिए, स्थानीय जन सहयोग समितियां बनानी चाहिए, पुलिस चौकियों को फिर से सक्रिय करना चाहिए और सीसीटीवी सिस्टम को मजबूत किया जाना चाहिए।

पूर्व विधायक ने डीसीपी से मांग की कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत और ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि पुलिस पर आम जनता का विश्वास बहाल हो सके।

Advertisement
Show comments