आज शाम साढ़े 4 बजे जैसे ही तेज बारिश आरंभ हुई पूरे पिंजौर टाउन की बिजली बंद हो गई जो देर रात तक भी चालू नहीं हो पाई थी। कल रक्षाबंधन का त्योहार है । पहले ही बारिश से बाजार में रौनक नहीं थी। ऊपर से बिजली बंद होने से कारोबार पूरी तरह से ठप होकर रह गए। बारिश के कारण लोग घरों में कैद रहे। देर रात तक भी बारिश हो रही थी। उधर बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण माजरा गांव में 11 केवी मेन लाइन का पोल गिरने से और उस पर लगा ट्रांसफार्मर गिरने के कारण बिजली बंद हुई है जिसकी मरम्मत जारी है।