Poster Making Competition : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, स्वच्छता पर छात्रों ने बनाए अर्थपूर्ण पोस्टर्स
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है
Poster Making Competition : सेंट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, चंडीगढ़ नॉर्थ ने मत्स्य पालन, डेयरी मंत्रालय/पशु पालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत स्वच्छोत्सव, स्वच्छता ही सेवा 2025, एक स्वच्छ भारत मिशन इनीशिएटिव स्वच्छत्ता मिशन 5.0 पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया चंडीगढ़ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। हमें कूड़े करकट का सही निपटान करना चाहिए। धरती को हरा भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाने चाहिए। बेहतर पोस्टर बनाने के लिए आरुषि, मुक्ता, अनुष्का को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया। राजनंदनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीपीडीओ की डायरेक्टर डॉ. कामना बरकाटकी और डिप्टी कमिश्नर डॉ. गगन गर्ग ने विजेताओं को सम्मानित किया।
डॉ. कामना बरकाटकी ने कहा कि विभाग द्वारा स्वच्छता को लेकर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जन-जन को स्वच्छता के बारे में अवगत कराना है। डॉ. गगन गर्ग ने कहा कि हमें अपने इर्द-गिर्द परिवेश को साफ सुथरा रखना चाहिए। ऐसा करने से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ अंजू मोदगिल ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सीपीडीओ अधिकारियों और अन्य टीम मेंबर्स का आभार व्यक्त किया।